Bihar : तीन मासूमों के साथ मां की तालाब से मिली डेडबॉडी, घर में भी लगी आग, सारा सामान जलकर खाक, पूरी मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
 Dead body found in mother's pond along with three innocent children  Dead body found in mother's pond along with three innocent children

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गांव के तालाब में एक महिला और उसके तीन मासूमों की डेडबॉडी बरामद की गई है। तालाब से चार शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। यही नहीं, महिला के घर में अगलगी की घटना से घर में रखा सारा सामान भी जलकर नष्ट हो गया है।

तीन मासूमों के साथ मां की मिली डेडबॉडी

बताया जा रहा है कि महिला का पति संजीव कुमार लुधियाना में रहकर सिलाई का काम करता है और वह अभी भी लुधियाना में ही है। घटना भारत-नेपाल सीमा स्थित बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव (तेलियाही) की है। गांव के लोगों का कहना है कि महिला ने अपने तीनों बच्चों के संग तालाब में कूदकर जान दी है लेकिन उसका कोई भी चश्मदीद नहीं है।

महिला मंजू देवी अपने घर पर तीनों बच्चों के साथ अकेले रहा करती थी। उसका पति लुधियाना में सिलाई करता है। महिला की पहचान गांव के संजीव कुमार की 32 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई है। तीनों बच्चों में 6 साल का आर्यन, 4 वर्षीय सुशांत और डेढ़ वर्षीय हिमांशु नाम शामिल हैं। महिला के घर में आगजनी होने की भी जानकारी सामने आयी है।

गांव में मची सनसनी

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम में सभी लोग जन्माष्टमी का मेला देखने गए थे। किसी ने संजीव के घर से धुंआ निकलते देखा। जब ग्रामीण उसके घर पर गए तो देखा कि उसका घर बंद है और ताला लगा हैं। लोगों ने किसी तरह उसके घर में लगी आग को बुझाया लेकिन उस वक्त मंजू और उसके तीनों बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे। लोगों को शक हुआ कि मंजू शायद बच्चों के साथ मेला देखने गई होगी।

स्थानीय लोगों ने मेले में माइक से घोषणा भी करायी लेकिन मंजू नहीं मिली। इधर, घर के अंदर आग में काफी सारा सामान जलकर राख हो गया। लोगों का कहना है कि घर से धुआं उठता हुआ देखकर जब दौड़े तो मकान में ताला लटका हुआ था। अंदर चेक करने पर कोई भी ना था। रात भर लोग चिंतित रहे। सुबह-सुबह चारों का शव तालाब में देखा गया।

इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। शवों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। इधर, इस पूरी घटना पर कई तरह की बातें की जाने लगी हैं।