DC को जांच करने का आदेश : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करमा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया निरीक्षण

Edited By:  |
dc ko janch karne ka aadesh dc ko janch karne ka aadesh

कोडरमा: भारत जोड़ो पदयात्रा में कोडरमा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करमा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. डीसी समेत जिले के आला अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का मुआयना किया और आधे अधूरे निर्माण में इस्तेमाल किये गए सामग्री की भी जांच की.

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त को प्राक्कलन के अनुसार निर्माण सामग्री इस्तेमाल किए जाने के मामले की जांच करने का आदेश दिया और15दिनों के अंदर रिपोर्ट उन्हें सौंपने की बात कही.

गौरतलब है कि23सितंबर2018को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से ऑनलाइन करमा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शिलान्यास किया था और2022तक करमा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल बन कर तैयार हो जाना था,लेकिन अब तक महज20फीसदी ही करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य हो पाया है.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसके निर्माण में अनियमितता के साथ-साथ भ्रष्टाचार की भी बात सामने आई है. अब तक निर्माण एजेंसी को कार्य पूरा कर लेना चाहिए था लेकिन,बहुत कम काम हो पाया है और वह भी गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया. उन्होंने निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कहते हुए आगे के गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए नई निविदा निकाले जाने की बात नहीं है.