DC का फर्जी व्हाट्सएप बनाने वाले पर FIR दर्ज : देवघर उपायुक्त ने लोगों से की सावधान और सतर्क रहने की अपील

Edited By:  |
Reported By:
dc ka farjee whatsapp banane wale per fir darja dc ka farjee whatsapp banane wale per fir darja

देवघर : दिन प्रतिदिन साइबर अपराधियों का दुस्साहस बढ़ते जा रहा है. कम समय में सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा कमाने के लालच में साइबर अपराधी या तो अनजान बनकर या जानबूझकर वैसे लोगों का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना लेते हैं जिसके माध्यम से वेट ठगी करने का प्रयास करते हैं. इसी तरह का मामला देवघर में सामने आया है.

बता दें कि देवघर में साइबर अपराधियों ने उपयुक्त विशाल सागर के नाम और तस्वीर का उपयोग कर फर्जी व्हाट्सएप बना लिया था. फिर उसे व्हाट्सएप के जरिए लोगों को मैसेज भेजा करता था.

उपायुक्त के नाम से मोबाइल नंबर 960 100 4280 से मैसेज भेजा जाता था. उपायुक्त द्वारा इसको संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है. उपयुक्त विशाल सागर ने लोगों से अपील की है कि अगर इस नंबर से किसी प्रकार का मैसेज आए तो इसकी शिकायत अपनी नजदीकी थाना या साइबर थाना में करें. उपायुक्त ने आगरा किया है कि साइबर अपराधियों के नए-नए हथकंडे से दूर रहें और उनके लालच में न फंसे.


Copy