दावोस में झारखण्ड के विजन की सराहना : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के चेयरमैन के साथ सीएम हेमंत ने निवेश पर की बातचीत

Edited By:  |
dawos mein jharkhand k vision ki sarahna dawos mein jharkhand k vision ki sarahna

दावोस/रांची: वर्ल्ड एकोनॉमिक फोरम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेत्रत्व में झारखंड युवा झारखंडप्रकृति के साथ सामंजस्य में विकासकी सोच के साथ भाग ले रहा है. इस मौके पर विप्रो लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने झारखंड के इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि झारखंड राज्य अपने विकास के लिए गंभीर और संगठित प्रयास कर रहा.

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड में एक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और विश्वविद्यालय की स्थापना कर रहा है, जो एक बहुत बड़ा निवेश है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से निरंतर सहयोग और एक सक्रिय व सकारात्मक दृष्टिकोण का अनुभव हुआ है. दुनिया भर के निवेशकों से वे झारखंड में निवेश करने पर विचार करने की अपील.

बता दें कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा रांची के इटकी में एक विश्वविद्यालय, 1300 बेड का अस्पताल, एक मेडिकल कॉलेज और एक स्कूल की स्थापना की जा रही है. जो राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है.

रांची से वरिष्ठ संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट