लोहरदगा में क्रिकेट टूर्नामेंट : 9 फरवरी से मैच का आगाज, दिग्गज क्रिकेटर भी होंगे शामिल, प्रशंसको में भारी उत्साह
लोहरदगा:जिले में खेल प्रेमियों के लिए एक बार फिर बड़ा आयोजन होने जा रहा है. 9 फरवरी से बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा. जो कि 13 फरवरी तक चलेगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी क्रम में लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने स्थानीय स्टेडियम का निरीक्षण किया और आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ऐतिहासिक होगा टूर्नामेंट
निरीक्षण के दौरान धीरज साहू ने बताया कि यह टूर्नामेंट न सिर्फ खेल स्तर पर बल्कि सांस्कृतिक और मनोरंजन के लिहाज से भी ऐतिहासिक होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड के कई दिग्गज और प्रतिभाशाली क्रिकेटर टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. दर्शकों को उच्चस्तरीय क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा. मैदान, पिच, दर्शक दीर्घा, खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
ओपनिंग सेरेमनी होगाआकर्षण का केंद्र
धीरज साहू ने बताया कि 9 फरवरी को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी खास आकर्षण का केंद्र होगी. उद्घाटन समारोह में रशियन बैंड अपनी प्रस्तुति देगा. वहीं, राजस्थान के कलाकार पारंपरिक व साहसिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. अपने विशेष परिधानों में आग के साथ नृत्य कर दर्शकों को रोमांचित करेंगे. इसके अलावा स्थानीय बीएड कॉलेज की बैंड भी समारोह में अपनी प्रस्तुति देगी. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान लेजर शो और भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा,जो दर्शकों के लिए यादगार रहेगा.
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह करेंगी शिरकत
वहीं,10 फरवरी को टूर्नामेंट के दौरान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस अक्षरा सिंह मौजूद रहेंगी. अक्षरा सिंह के आने को लेकर युवा दर्शकों और प्रशंसकों में अभी से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा. टूर्नामेंट के अंतिम दिन यानी 13 फरवरी को दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह लोहरदगा पहुंचेंगे. दोनों महान खिलाड़ियों के बीच विशेष मैच खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में अभी से भारी उत्साह है.
युवाओं में बढ़ेगी खेल के प्रति उत्साह
धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देना है, बल्कि युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं और इस आयोजन को सफल बनाए.
लोहरदगा से अमित वर्मा की रिपोर्ट





