मुकेश साहनी पहुंचे जहानाबाद के पतियांवा गांव : मृत छात्रा के परिजनों से की मुलाकात, दोषियों को कड़ी सजा देने की उठाई मांग

Edited By:  |
mukesh sahni pahunche jahanabad ke patiyanva gaw mukesh sahni pahunche jahanabad ke patiyanva gaw

जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड अंतर्गत पतियामा गांव की रहने बाली NEET छात्रा की कुछ दिन पूर्व पटना के गर्ल्स हॉस्टल में मौत के बाद पूर्व मंत्री मुकेश सहनी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने मृत छात्रा के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस कठिन घड़ी में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.

इस मौके पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने घटना को बेहद शर्मनाक और मानवता को झकझोर देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस घटना के बाद दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, वह अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और पुलिस-प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है और पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि जिस शहर में मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के शीर्ष अधिकारी रहते हैं,वहां इस तरह की अमानवीय घटना होना सुशासन की सच्चाई को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों से यह आशंका और गहरी होती है कि मामला सामूहिक दुष्कर्म से जुड़ा हो सकता है. परिजनों ने शुरू से ही इस तरह की आशंका जताई थी,लेकिन पुलिस-प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पूर्व मंत्री ने मुजफ्फरपुर कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी पहले सरकार ने अपराधियों को बचाने की कोशिश की थी,लेकिन बाद में सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आई. उन्होंने कहा कि वर्तमान मामले में भी वही स्थिति दिखाई दे रही है. पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और उन्हें शीघ्र न्याय की आवश्यकता है. उन्होंने सरकार से मांग किया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी जैसी कठोर सजा दी जाए. साथ ही आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर कड़ा संदेश दिया जाए,ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट--