भीषण चोरी : चंदनकियारी में शातिर चोरों ने दर्जनों घर को बनाया निशाना, जेवर, नगद और सामान लेकर फरार

Edited By:  |
bhisan chori bhisan chori

चंदनकियारी: बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के रहनीगाड़ा गांव में भीषण चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने लगभग एक दर्जन घरों को निशाना बनाया. घर में घुसकर नगद और सामान लेकर बड़े आराम से चलते बने. बदमाशों ने एक के बाद एक घरों से चोरी कर के चलते बने.

बताया जा रहा है कि चोरी की घटना उस वक्त हुई जब देर रात सभी लोग सोए हुए थे. चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घरों में धावा बोला फिर घर के अंदर सो रहे लोगों को बहार से बंद कर दिया. देखते ही देखते घरों में रखा जेवर, नगद और सामान पर हाथ साफ कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही बरमसिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए.

चंदनकियारी से संजय महथा