दर्दनाक हादसा : रांची के पिस्का मोड़ में पुराना स्कूल भवन गिरा, 1 व्यक्ति की मौत, 3 लोग घायल

Edited By:  |
Reported By:
dardanaak hadsa dardanaak hadsa

रांची : बड़ी खबरराजधानी रांची से है जहां पिस्का मोड़ में एक पुराना स्कूल भवन भर भराकर गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

बताया जा रहा है कि रांची के पिस्का मोड़ स्थित टंगरा टोली के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की ये इमारत काफी समय से जर्जर हालत में था. बारिश के दौरान अचानक ये भवन ढह गया. हादसे के वक्त कुछ लोग इस खाली स्कूल में रात गुजार रहे थे. घायलों को इलाज के लिए देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.