बच के रहना रे बाबा : शादी के सीजन में बिहार में बढ़ा 'पकड़ौआ' विवाह का खतरा
MUZAFFARPUR :शादी के सीजन में बिहार में रोजाना हजारों शादियां हो रही हैं लेकिन इस दौरान कुछ शादियां ऐसी भी हो रही हैं, जो किसी न किसी वजह से सुर्खियां बन रही हैं। एक ऐसी ही शादी मुजफ्फरपुर में हुई है, जहां दिन के उजाले में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जी हां, पकड़ौआ विवाह का शिकार दिन के उजाले में मिल रहा प्रेमी युगल हुआ है, जिसकी ग्रामीणों द्वारा शादी करा दी गई है। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला जजुआर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है दोनों कटरा प्रखंड इलाके के हैं। प्रेमी बसघट्टा का रहने वाला है तो प्रेमिका जजुआर थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
दोनों की बात फेसबुक से शुरू हुई। नम्बर शेयर करने के बाद बातचीत आगे बढ़ती चली गयी। यह सिलसिला 6 महीनों तक चलता रहा। इस बात की भनक दोनों के परिवार वालों को नहीं थी। उस बीच रविवार को वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। उस दौरान घर में परिवार के लोग मौजूद नहीं थे। इस बात की भनक परिवार वालों को लग गई। रंगेहाथ दोनों को पकड़ लिया।
हालांकि, जब गांव वालों ने दोनों को पकड़ा था, तब विवाद हुआ था। फिर लड़के के परिवार के पास यह मामला पहुंचा। दोनों के परिवार के लोगों और ग्रामीणों के बीच बैठक कर कुछ ही देर में ही मामले को सुलझा लिया गया और आपसी सहमति से हिंदू-रीति रिवाज से दोनों की शादी करा दी गई। इसी दौरान दोनों पक्षों के परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। शादी का वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की चर्चा जिले में जोरों पर है।