Bihar : मुजफ्फरपुर में डकैतों का तांडव, लूटपाट के दौरान महिला को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, गांव में मची सनसनी
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में डकैतों ने तांडव मचाया है। सोमवार की रात डकैती के दौरान अपराधियों ने जमकर लूटपाट की और इसी क्रम में एक महिला को गोली मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
ये घटना सोमवार की देर रात की है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह चौक का है। बताया जा रहा है कि देर रात पूरा गांव नींद की आगोश में था, तभी डकैतों ने नथुनी शर्मा के घर पर धावा बोल दिया। सभी लोग घर में सो रहे थे, तभी सोमवार की रात करीब ढाई बजे घर में कुछ आवाज़ आई, जिसके बाद नथुनी शर्मा की पत्नी दुखनी देवी को शक हुआ कि शायद गाय ने अपना चट गिरा दिया है, जिसके बाद नथुनी शर्मा गाय को देखने गए।
तभी वहां मौजूद दो अपराधियों ने उनका मुंह दबा दिया, इसके बाद वो चीखने चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर उनकी पत्नी दुखनी देवी मौके पर पहुंची, जिसके बाद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। दुखनी देवी दर्द के कारण जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी जग गये और मौके पर एकत्रित हो गए।
ग्रामीणों को आते देख अपराधी भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई की। उसके बाद मामले की जानकारी कटरा थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल महिला को इलाज के SKMCH भेजा, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं, दो अपराधियों की पुलिस अभिरक्षा में इलाज जारी है।
सूचना के आलोक पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घटना के बाद पुलिस द्वारा FSL और डॉग स्क्वॉड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। टीम मौके से कई साक्ष्य एकत्रित कर रही है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर बाइक बरामद हुआ है।
वहीं, इस मामले को लेकर एसडीपीओ ईस्ट 2 के मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक महिला को गोली मार दिए हैं। हमलोग घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है। ग्रामीणों द्वारा दो बदमाश को पकड़ा गया। पिटाई के कारण दोनों जख्मी हो गए। मौके से हथियार और मैगजीन भी किया गया है। साथ ही बाइक भी बरामद हुई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और FSL की टीम को भी बुलाया गया है।