कटिहार में डकैतों ने मचाया तांडव : बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर 12 लाख की लूट, कैश के साथ जेवरात लेकर हुए फरार

Edited By:  |
Reported By:
 Dacoits created havoc in Katihar  Dacoits created havoc in Katihar

KATIHAR :कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के सूजापुर पंचायत के बलुआ गांव वार्ड संख्या 2 निवासी खाद व्यापारी पंकज कुमार चौधरी के घर बीती रात डकैतों ने घर के लोगों को बंदूक की नोंक पर बंधन बनाकर लूटपाट किया।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि वो लोग सोए हुए थे, इसी बीच 6 से 7 की संख्या में डकैत हथियार के साथ घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और मां और बच्चे के सिर पर हथियार तानकर जान से मार देने की धमकी देने लगा। इसके बाद सभी लोगों को बंधक बनाकर रूम में रखा गोदरेज तोड़कर लगभग 5 लाख कैश के साथ जेवरात लेकर फरार हो गया।

घटना के बाद पीड़ित ने अपने परिजनों को फोन करके इस घटना की जानकारी दी। इधर, इस घटना की सूचना बरारी पुलिस को दी गई। बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि लगभग डेढ़ माह पहले भी विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी के घर आधी रात को भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और यह दूसरी घटना हो जाने से आसपास के क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।