फिर 40 के पार पहुंचने लगा पारा : झारखंड में खत्म हुआ साइक्लोन का असर

Edited By:  |
Cyclone effect ended in jharkhand Cyclone effect ended in jharkhand

फिर 40 के पार पहुंचने लगा पारा

रांची: झारखंड में एक बार फिर से तपती गर्मी का एहसास होने लगा है. राजधानी रांची का तापमान तीन से चार डिग्री बढ़ सकता है. जमशेदपुर में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि वहां का पारा आने वाले दिनों में पांच दिनों तक बढ़ सकता है.

खत्म हुआ साइक्लोन का असर

झारखंड में साइक्लोन का असर खत्म हो गया है. इसका असर तापमान पर दिखने लगा है. बादल छट गये हैं, जिससे राजधानी का तापमान भी चढ़ने लगा है. कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार पहुंच गया है. सबसे अधिक करीब 41 डिग्री सेसि तापमान डालटनगंज का रिकार्ड किया गया. संताल परगना के करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 या उससे अधिक हो गया है. वहीं अगर हम आज के मौसम की बात करें तो तकरीबन रांची समेत सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा. दिन भर धूप खिली रहेगी. जबकि जमशेदपुर की बात करें तो तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा. आने वाले दिनों यह आंकड़ा पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 20 मई तक शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं.

हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 20 मई को संताल परगना इलाके में बारिश हो सकती है. वहां गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. शेष राज्यों में आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे. मौसम शुष्क रहेगा. 17 और 18 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि या इससे अधिक हो सकता है. न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेसि या इससे अधिक रहने का अनुमान है.