साइबर फ्रॉड के खिलाफ पुलिस का एक्शन : गिरिडीह पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को धर दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
cyber fraud ke khilaf police ka action cyber fraud ke khilaf police ka action

गिरिडीह: बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बेंगाबाद थाना क्षेत्र से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से6मोबाइल, 8सिमकार्ड, पासबुक, 2एटीएम कार्ड, 1मारुति सुजुकी स्विफ्ट वाहन, 1पैन कार्ड और1आधार कार्ड जब्त किया गया है.

मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने बेंगाबाद थाना इलाके में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को पकड़ा है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बेंगाबाद रघाईडीह का सरफराज अंसारी, हीरोडीह कर्माटाड़ का कमरूद्दीन अंसारी, ताराटांड जबरदाहा का रंजीत कुमार मंडल और प्रमेश्वर कुमार मंडल शामिल है. एसपी ने बताया कि प्रमेश्वर कुमार मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और ताराटांड के अलावे दिल्ली के स्पेशल सेल में भी उसके विरुद्ध मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, 8 सिमकार्ड, 1 पासबुक, 2 एटीएम कार्ड, 1 मारुति सुजुकी स्विफ्ट वाहन, 1 पैन कार्ड और 1 आधार कार्ड बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ये अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर आम बैंक धारकों को झाँसा देकर साइबर ठगी करते थे. आपको बता दे कि गिरिडीह पुलिस ने बीते नौ महीने में कुल 242 साइबर अपराधियों को पकड़ा है.