साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को दबोचा
गिरिडीह: बड़ी खबरगिरिडीह से है जहां पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से18मोबाइल, 29सीम कार्ड, 13एटीएम कार्ड, 7पासबुक, 20आधार कार्ड, 01पैन कार्ड, 01लैपटॉप और02क्युआर कोड जब्त किया गया है.
एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के जरिए सूचना मिली कि गिरिडीह के गाण्डेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. उपरोक्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में देवघर मारगोमुण्डा थाना के बनसिम्मी का19वर्षीय सहनवाज अंसारी,डुमरिया का22वर्षीय दीपक कुमार,गिरिडीह हीरोडीह थाना के टिकोडीह का24वर्षीय उपेन्द्र कुमार महथा,तिसरी भिता का25वर्षीय रंजित चौधरी,बिरनी भदखॉ का28वर्षीय प्रकाश कुमार वर्मा शामिल है. पुलिस ने इनके पास से18मोबाइल, 29सीम कार्ड, 13एटीएम कार्ड, 7पासबुक, 20आधार कार्ड, 01पैन कार्ड, 01लैपटॉप और02क्युआर कोड बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे फर्जी सिम का प्रयोग करJustdail.Comऐप्प के माध्यम से ग्राहको सेEnquiryके नाम पर उनके साथ पैसो की ठगी करते हैं.
व्हाट्सएप पर गेमिंग एप का लिंक भेज कर आम लोगों को झासे में लेकर ठगी करते हैं. ग्राहकों का आधार कार्ड,पासबुक एवं अन्य कागाजात धोखा से रखकर,उसके उपयोग से ठगी के पैसा कमीशन लेकर प्रज्ञा केन्द्र से निकलवने का काम करते हैं . पुलिस ने विगत लगभग09महीने में235साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की हैं. वहीं576मोबाइल,756सिम,एटीएम/पासबुक-265,चेकबुक-10पैनकार्ड-37,आधार कार्ड-65,वाहन-40,आई पैड-03लैपटॉप-04समेत14लाख56हजार3सौ10रुपए जब्त किए हैं.
छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनित कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, आरक्षी जितेन्द्र कुमार महतो, दामोदर प्रसाद मेहता को शामिल करते हुए छापेमारी की गई,