साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : बोकारो पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
cyber aparadhiyon ke khilaf badi karrawai cyber aparadhiyon ke khilaf badi karrawai

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां पुलिस ने चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव में 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से लैपटॉप एवं चार्जर,18 मोबाइल एवं 2 डायरी बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि बोकारो पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार-शुक्रवार रात 00:40 बजे छापेमारी कर इन तीनों अपराधियों को पकड़ा है. चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह सभी एक्सिस बैंक का डाटा चुराकर एक्सिस बैंक के कस्टमर को कॉल कर केवाईसी और बैंक संबंधी जानकारी देने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया करते थे. लैपटॉप और डायरी में कई लोगों को का कॉन्टैक्ट नंबर भी मिला है. गिरफ्तार अपराधी सुबल दास (उम्र 35 वर्ष) नारायणपुर, जामताड़ा, सुरज दास (उम्र 26 वर्ष) – टुंडी, धनबाद और देवाशीष दास (उम्र 29 वर्ष) – कुल्टी, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 1 लैपटॉप एवं चार्जर, 18 मोबाइल फोन व 2 डायरी भी जब्त किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.