साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : देवघर पुलिस ने 7 शातिर साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
cyber aparadhiyon ke khilaf badi karrawai cyber aparadhiyon ke khilaf badi karrawai

देवघर : बड़ी खबर देवघर से जहां पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए 7 साइबर अपराधियों को दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गये अपराधियों के पास से 13 मोबाइल , 18 सिम कार्ड और 2 पासबुक जब्त किए.


बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देवघर साइबर पुलिस ने सोनारायठाढ़ी,मोहनपुर,सारवां औऱ कुंडा थाना क्षेत्र से 7 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये सभी शातिर साइबर अपराधी18से25साल का युवक है. कम समय से ज्यादा पैसा कमाने की लालच में आज जेल में बंद है. साइबर थाना पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र से18वर्षीय विवेक कुमार दास और19वर्षीय मुन्ना दास जबकि सोनाराय ठाढ़ी क्षेत्र से18वर्ष के करण कुमार और22वर्ष के मंगल राणा वहीं मोहनपुर से18वर्ष के अभिषेक कुमार को जबकि सारवां थाना क्षेत्र से निपू कुमार21वर्ष और विकास दास25वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कैश बैक सहित कई प्रलोभन देकर करते थे ठगी

गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर फ्रॉड करने के तरीके भी अलग अलग है. कोई अपराधी कस्टमर केयर या बैंक प्रतिनिधि बन कर इनके द्वारा ग्राहकों को विश्वास में लेकर उनसे उनका बैंक डिटेल्स प्राप्त कर लिया जाता था तो कोई फोन पे या एयरटेल पे बैंक रिक्वेस्ट भेज कर उनसे ओटीपी प्राप्त कर राशि ट्रांसफर कर ली जाती थी. इसके अलावा सरकारी, गैर सरकारी संस्थान या कंपनी के वेबसाइट के लूप होल को चिह्नित कर लाभुकों या यूजर को झांसे में लेकर ठगी किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल फोन,18 सिम कार्ड और 2 पासबुक बरामद किए हैं. पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके अन्य लिंक की जानकारी हासिल कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.