JHARKHAND NEWS : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 दिसंबर को आएंगी जमशेदपुर, NIT के 15वें दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, तैयारियों में जुटा प्रशासन
जमशेदपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 29 दिसंबर 2025 को जमशेदपुर आ रही हैं. राष्ट्रपति आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से 'अलर्ट मोड' में है.
राष्ट्रपति के जमशेदपुर दौरे को लेकर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा की जा रही है, ताकि कोई कमी न रहे. इसी क्रम में, उपायुक्त नितीश कुमार सिंह और एसपी मुकेश लुनायत सहित तमाम वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सोमवार को एनआईटी परिसर का सघन निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया और संस्थान प्रबंधन तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यक्रम के दौरान अपना संबोधन देंगी और बीटेक तथा एमटेक की एक-एक छात्रा को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगी. इस भव्य समारोह में राज्यपाल,मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. दीक्षांत समारोह में लगभग 1000 छात्र-छात्राओं के बीच डिग्रियां वितरित की जाएगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 29 दिसंबर को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय है. एनआईटी के दीक्षांत समारोह से पहलेवो सुबह करनडीह स्थित दिशोम जाहेर परिसर में'ओल चिकी लिपि'के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित सेमिनार के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए हैं.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--





