साइबर अपराध पर एक बार फिर पुलिस का एक्शन : गिरिडीह पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
cyber aparadh per ek bar fir police ka action cyber aparadh per ek bar fir police ka action

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 20 मोबाइल और 25 सिम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. एसपी को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई.


  • मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि ये सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने, आम लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर रेकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसा की ठगी करते हैं. फर्जी खाता से पैसे की निकासी करना, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से सभी 8 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 20 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड,4 एटीएम और 1पासबुक, लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किए गए हैं.