40 लाख की लूट : छपरा में सीेएसपी संचालक से दिनदहाड़े 40 लाख की हुई लूट की घटना से सनसनी
Edited By:
|
Updated :04 Oct, 2021, 05:18 PM(IST)


CHAPRA:- बड़ी खबर छपरा से आ रही है जहां बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे युवक से 40 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया है । घटना मढौरा थाना क्षेत्र के इसरौली के समीप की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पटेढ़ी में सीएसपी एटीएम संचालक मुकुंद पाठक मढौरा गढ़देवी स्थित एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपये निकाल कर अपने घर वापस जा रहे थे तभी बाइकसवार दो अपराधियो ने उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मढौरा डीएसपी और थाना मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है।