वृद्ध के साथ दबंगई : रस्सी से बांधकर काफी दूर तक घसीटा
Edited By:
|
Updated :19 May, 2024, 12:06 PM(IST)
गढ़वा: खरौंधी थाना क्षेत्र के जंगल से होकर पशु लेकर जा रहे एक वृद्ध के साथ दबंगई का मामला सामने आया है. यहां एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने बुजुर्ग को पहले निवर्स्त्र किया और फिर रस्सी से बांधकर कुछ दूरी तक घसीटते रहे. बाद में उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए. किसी तरह पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाकी दो आरोपियों की तलाश चल रही है. इधर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में एक टीम गठित किया है जो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि फरार दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, घायल वृद्ध का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
गढ़वा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट