पुलिस ने 72 घंटे में टेम्पू लूटकांड का हुआ खुलासा : 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चतरा:-चतरा पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए एक बड़े लूटकांड का मात्र72घंटे के भीतर सफल उद्भेदन किया है। दिनांक3दिसंबर2025की देर रात संघरी घाटी में हुए टेम्पू लूटपाट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूटा गया टेम्पू, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

यह मामला तब सामने आया जब नितेश कुमार यादव (पिता हुलास यादव) ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार दिनांक03.12.2025की रात्रि में जब वे प्रतापपुर से चतरा आ रहे थे तभी संघरी घाटी के पास मोटरसाइकिल सवार03-04अपराधकर्मियों ने उनका पियागो टेम्पू (वाहन संख्या-JH02AC-9878) और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे। इस संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या-389/25दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट करने वाले अपराधी टेम्पू को बेचने या छुपाने की नीयत से हंटरगंज-जोरी होते हुए चिलाई की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विपिन कुमार और अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० राहुल सिंह भी शामिल थे।त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम भुइयाँडीह पहुंचकर घात लगाकर इंतजार किया।

सामने से आ रहे लूट के टेम्पू, अपराधियों और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को टीम ने घेरकर पकड़ लिया। छापेमारी में लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से लूटा हुआ पियागो टेम्पो, लूटा हुआJio LYF का की पैड मोबाइल, लूटा हुआRedmi का स्मार्ट मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें (होंडा साइन और होंडा लीवो) बरामद की।गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक अपराधी बिरजू कुमार बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का निवासी है जो इस लूटकांड में अंतर्राज्यीय संलिप्तता को दर्शाता है।

अन्य तीन अपराधी विशाल पाण्डेय कमलेश कुमार और चंदन कुमार चतरा जिले के ही सदर/राजपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सभी गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। चतरा पुलिस की यह सफलता अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में एक बड़ा कदम है।





