भक्तिमय माहौल : गया के अन्त:सलिला फल्गु नदी के तट पर आयोजित 72 कुंडीय सूर्य यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं को भीड़
GAYA:-धार्मिक नगरी गया स्थित अन्त:सलिला फल्गु नदी के तट का माहौल काफी भक्तिमय हो गया है. शहर के फल्गु नदी के ब्राह्मणी घाट पर संज्ञा समिति गया धाम की ओर से 72 कुंडीय सूर्य यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ो लोगों ने यज्ञ में आहुति दी है.
इस यज्ञ में पारंपारिक वेशभूषा में पुरुष और महिलाएं भी शामिल हुई. इसके लिए ब्राह्मणी घाट स्थित मध्यकालीन ऐतिहासिक सूर्य मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है. प्रातः काल सर्वप्रथम सूर्य अर्घ्य एवं ध्वजारोहण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके उपरांत सूर्य पूजन एवं अभिषेक किया गया. तदुपरान्त 72 कुंडो पर सामूहिक हवन किया गया. जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गूंज उठा.
स्थानीय समाजसेवी अंजनी पाठक ने बताया कि प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मणी घाट पलकेश्वर मंदिर के समीप किया जाता है. यह एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां पितृपक्ष के दौरान देश-विदेश से आने वाले पिंडदानी पिंडदान कर्मकांड करते हैं. आज के इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में दूर-दूर से आए महिला-पुरुष शामिल हुए हैं. इसके अलावा भगवान गणेश के मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. गणेश जी की प्रतिमा काफी पौराणिक है, जो मिट्टी के ढेर में दबा हुआ था. अब यहां पर अपने निजी खर्चे से भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर निर्माण के बाद गणेश जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा.