जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : गिरफ्त में SDO पर हमला करने वाले अपराधी, पास से कई हथियार भी बरामद
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :12 Nov, 2023, 05:12 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    जहानाबाद :जहानाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने SDO को गोली मारने वाले अपराधियों को धर-दबोचा है। फिलहाल अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
गौरतलब है कि शनिवार की शाम भवन निर्माण विभाग के एसडीओ कुमुद रंजन को बेखौफ अपराधियों ने घर लौट के दौरान गोली मार दी थी, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद एक्शन में आयी जहानाबाद के पुलिस कप्तान दीपक रंजन ने एक SIT का गठन किया, जिसके बाद 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पास से कई हथियार भी बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक एक लोडेड पिस्टल, मैगजीन और कारतूस, चार मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है। बता दें कि एसडीओ कुमुद रंजन से जो बुलेट बाइक लूटी गयी थी, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
                                




