Bihar : वार्ड पार्षद के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी, पार्षद की मां जख्मी, छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
Criminals opened fire on ward councilor house Criminals opened fire on ward councilor house

GAYA :बीती देर रात शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल मोहल्ले में वार्ड पार्षद कुंदन कुमार के घर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में पार्षद की मां जख्मी हो गईं. खुद पार्षद कुंदन कुमार बाल-बाल बचे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से 3 खोखा और एक पिस्टल बरामद किया है.

वार्ड पार्षद के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी

वार्ड पार्षद कुंदन कुमार ने हमले के पीछे अफीम और शराब माफिया का हाथ बताया है. उनका कहना है कि वह लगातार जनता के लिए काम कर रहे हैं, जिससे कुछ लोग नाराज हैं. इसी वजह से उन पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने बताया कि लगभाग 10 की संख्या में आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने से उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छानबीन में जुटी पुलिस

कुंदन कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना CCTV में कैद हो चुकी है. वीडियो फुटेज में नगर निगम के मेयर प्रत्याशी रहे उपेंद्र पासवान के चारों बेटे सौरभ, गौरव, संगम और टुना नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मुन्ना, अक्षय कुमार, रोशन, छोटू, पीयूष, रोहित और नेपाली समेत कई लोग दिख रहे हैं.

वहीं, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने वार्ड पार्षद के घर पर गोलीबारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.