Cricket News : रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, टेस्ट मैचों में लिया सबसे तेज 500 विकेट
DESK : भारतीय टीम के हरफनमौला गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने गुजरात के राजकोट में इतिहास रच दिया है। अनुभवी स्पिनर आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें केवल 98 टेस्ट खेलने पड़े। वहीं अश्विन ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ कर यह मुकाम हासिल किया है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के बाद 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज आश्विन बन गए है। हालांकि सबसे तेज (98 मैच में) 500 विकेट लेने वाले भारतीय है। कुंबले ने 105 मैच में यह कारनामा किया था। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। ऑफ स्पिनर ने 14वें ओवर में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को आउट कर रिकॉर्ड बनाया।
कुल मिलाकर अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ नौवें गेंदबाज हैं। भारतीयों में केवल अनिल कुंबले ने 619 विकेट लेकर अश्विन से अधिक विकेट लिए हैं। अपने 98वें टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने वाले अश्विन इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने कम मैचों (87) में यह उपलब्धि हासिल की।