चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई : टाली में तहखाना बनाकर तस्करी की जा रही देसी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज:-गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने पहाड़पुर ओवरब्रिज के समीप एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में331लीटर देशी शराब बरामद की गई है। शराब की खेप को बेहद चतुराई से ट्रैक्टर और टाली पर लगी धनकुट्टी मशीन के अंदर छुपाया गया था, इतना ही नहीं - मशीन में तहखाना बनाकर की जा रही थी तस्करी। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक के अनुसार यह पूरी शराब उत्तर प्रदेश से होकर बिहार के गोपालगंज के थावे में सप्लाई की जानी थी। गुप्त सूचना के आधार पर जब वाहन की जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब की यह खेप पकड़ी गई। इस कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर, धनकुट्टी मशीन और अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया गया है। साथ ही गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क के अन्य लोगों तक पुलिस पहुंच सके। चुनाव के समय शराब तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है।

जिले में शराब की अवैध सप्लाई करने वालों पर अब कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
गोपालगंजसे नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट





