साल के अंत तक शुरू हो जाएगा दरभंगा एम्स का निर्माण : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का बड़ा बयान, DMCH का किया निरीक्षण

Edited By:  |
Reported By:
 Construction of Darbhanga AIIMS will start by the end of the year  Construction of Darbhanga AIIMS will start by the end of the year

DARBHANGA :स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत शनिवार को DMCH पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एम्स निर्माण, नवनिर्मित सर्जरी बिल्डिंग तथा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक किया।

बैठक में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शुरू करने तथा नवनिर्मित सर्जरी बिल्डिंग में शेष बचे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश बीएमएस आइसिल के अधिकारियों को दिया।

वहीं, मीडिया से बात करते हुए प्रत्यय अमृत ने कहा कि एम्स का निर्माण अपनी जगह पर है लेकिन DMCH कैसे बेहतर से बेहतर बने, इसके लिए एस्टीमेट के हिसाब से काम करना है, जिसको लेकर मैं खुद मॉनिटर कर रहा हूं। वहीं, उन्होंने कहा कि 2 माह के अंदर मैं खुद आऊंगा। तब तक बचा हुआ काम कंप्लीट हो जाएगा, जिसको लेकर निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर DMCH के प्राचार्य, अधीक्षक, चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे।

वहीं, उन्होंने एम्स के सवाल पर कहा कि राज्य सरकार का जो कमिटमेंट है। जमीन, पानी और सड़क देना, तीनों जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। इन तीनों पहलुओं पर बहुत सकारात्मक काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की चिट्ठी आ गई। राज्य सरकार के कमिटमेंट के हिसाब से हमलोग जमीन दे रहे है। करीब 70 प्रतिशत जमीन उपलब्ध भी है। उनको टेक ओवर करना है। मेरी बात भारत सरकार के सचिव से बहुत ही सकारात्मक हुई है। इस साल के अंत होने से पहले ही वहां पर काम भी दिखेगा।