सीतामढ़ी में गरजे गृहमंत्री अमित शाह : बोले-लालू तेजस्वी को CM और सोनिया राहुल को PM बनाने की कर रहे कोशिश, लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे

Edited By:  |
sitamarhi mai garje grihmantri amit shah sitamarhi mai garje grihmantri amit shah

सीतामढ़ी : गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी के रीगा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने रीगा के फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.

अमित शाह ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनवाने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन आप लोग ऐसा होने नहीं देंगे. रीगा के फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से NDA प्रत्याशियों के समर्थन वोट करने की अपील की. इस दौरान अमित शाह के निशाने पर लालू और सोनिया रही. उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने बिहार को वंशवाद और परिवार बाद से बाहर निकालने का काम किया . लालू चाहते हैं उनका बेटा CM बने और सोनिया गांधी चाहती है उनका बेटा PM बने. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस मौके पर सीतामढ़ी जिले के सभी आठ विधानसभा के एन डी ए गठबंधन के प्रत्याशी मौजूद रहे.

सीतामढ़ीसे एहसान दानिश की रिपोर्ट--