भागलपुर के गोपालपुर में CM नीतीश कुमार ने की जनसभा : बोले-एनडीए सरकार ने बिहार को विकास के नए पथ पर लाया

Edited By:  |
bhagalpur ke gopalpur mai cm nitish kumar ne ki jansabha bhagalpur ke gopalpur mai cm nitish kumar ne ki jansabha

भागलपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भागलपुर में चुनावी सभा किया. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनटंगा दियारा स्थित राजकीय संत विनोबा उच्च विद्यालय रंगड़ा मैदान में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की है.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. मंच पर मुख्यमंत्री का फूल-माला से भव्य स्वागत किया गया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार में हमने शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क और बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है. पहले जहाँ लोग अंधेरे में रहते थे, आज हर घर में रोशनी है. पहले सड़कें टूटी हुई थी. आज गांव-गांव पक्की सड़क पहुँच गई है. हमने महिलाओं को 50% आरक्षण दिया. बच्चियों को साइकिल और वर्दी दी ताकि वे पढ़ सकें और आगे बढ़ सकें. उन्होंने आगे कहा एनडीए की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन से निकालकर विकास की राह पर लाया है. अब जरूरत है इस विकास को और आगे बढ़ाने की. इसके लिए आप सभी से अपील है कि जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को भारी मतों से विजयी बनाएं.

मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान भीड़ ने जमकर तालियाँ बजाईं और नीतीश कुमार ज़िंदाबाद,एनडीए सरकार बनाओ जैसे नारे लगाए. जनसभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे जिनमें जदयू और एनडीए के कई स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल रहे. सभा शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौलमेंसंपन्नहुई.

भागलपुर से संवाददाता रवि आर्यन की रिपोर्ट