Bihar News : इलाज की आड़ में भागने की साजिश, सदर अस्पताल में कैदी का तांडव, तोड़फोड़ मारपीट से मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
Conspiracy to escape under the guise of treatment, prisoner orgy in Sadar Hospital, vandalism and fighting created stir Conspiracy to escape under the guise of treatment, prisoner orgy in Sadar Hospital, vandalism and fighting created stir

कटिहार:-कटिहार सदर अस्पताल में उस वक्त हर तरफ हड़कंप मच गया, जब इलाज के लिए ले गए कैदी ने अचानक कैदी वार्ड में तांडव मचा दिया। अमदाबाद थाना क्षेत्र के एक गंभीर मामले में आरोपी शंभू मंडल इन दोनों कटिहार जेल में बंद है। अचानक तबीयत खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन अस्पताल में पहुंचते ही शंभू मंडल ने इलाज भूलकर ऐसा बवाल मचाया कि पूरे अस्पताल में दहशत फैल गई। कैदी को जैसे ही कैदी वार्ड में रखा गया उसने अचानक पहले अस्पताल के बिस्तर और खिड़की दरवाजे पर लात घुसे चलने शुरू कर दिए। सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो शंभू मंडल और आक्रामक हो गया। वार्डन के साथ धक्का मुक्की मारपीट और हाथापाई तक की नौबत आ गई। अस्पताल में मौजूद लोग सहम गए।


मरीज और परिजनों में भगदड़ का माहौल बन गया। सुरक्षा कर्मियों के मुताबिक शम्भू पुरी तैयारी के साथ झगड़ा कर रहा था और मौके की तलाश में था ताकि भाग सके। स्थिति गंभीर होती देख अस्पताल प्रशासन ने तुरंत नगर थाना को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेल गार्ड्स के साथ मिलकर आरोपी को काबू में करने के लिए मशक्कत शुरू हुई। शंभू किसी कीमत पर हथियार डालने को तैयार नहीं था और गुस्से में लगातार चीजे तोड़ता रहा। लेकिन लगभग आधे घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उसे पकड़कर जमीन पर गिराया और जंजीरों से दोबारा बांध दिया। इसके बाद उसे दोबारा कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया और अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी गई। हंगामा के दौरान कई मरीज ने खुद को सुरक्षित जगह पर छुपाया। लोगों का कहना है कि शंभू की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही थी और वह नियंत्रण खो चुका था। हालांकि इस पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल घटना की जांच जारी है और अस्पताल प्रबंधन में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसी वारदात दोबारा ना हो।

कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट