पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पितृशोक : अंतिम दर्शन करने पहुंचीं मंत्री लेसी सिंह, परिवार का बंधाया ढांढस

Edited By:  |
Reported By:
 Condolence to Purnia MP Pappu Yadav  Condolence to Purnia MP Pappu Yadav

PURNIA :पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पितृशोक हुआ है। मंगलवार 17 सितंबर को पप्पू यादव के पिता का निधन हो गया। वे बीते कुछ दिनों से पटना एम्स में भर्ती थे लेकिन मंगलवार को उनकी मौत हो गयी।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पितृशोक

सांसद पप्पू यादव के पिता का पार्थिव शरीर आज पूर्णिया स्थित आवास पहुंचा, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान नीतीश सरकार में मंत्री लेसी सिंह, विधायक विजय खेमका, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने अंतिम दर्शन किया और दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार का ढांढस बंधाया।

पूर्णिया के लिए अपूरणीय क्षति - लेसी सिंह

पिता के निधन पर शोकाकुल सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उनके जीवन का सब कुछ लूट गया। उनसे पिता-पुत्र के संबंध के अलावा एक गुरु की तरह सानिध्य प्राप्त हुआ। वहीं, बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के पिता आनंदमार्गी और धर्मावलंबी थे। वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनका जाना पूर्णिया के लिए अपूरणीय क्षति है।

गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव के पिता 80 साल के थे। वे बीते कुछ दिनों से पटना एम्स में एडमिट थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खुर्दा में किया जाएगा।