कशिश न्यूज़ की ख़बर का असर : जीएनएम कॉलेज का रंगीनमिजाज प्राचार्य निलंबित, दफ्तर में छलकाता था जाम और खुले में कराता था मसाज
बेतिया :कशिश न्यूज़ की ख़बर का असर हुआ है। जी हां, बेतिया जीएनएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की शिकायत पर एक्शन लिया गया है और प्रभारी प्राचार्य को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
कशिश न्यूज़ की ख़बर का असर
बेतिया जीएनएम कॉलेज के छात्राओं द्वारा प्रभारी प्राचार्य पर लगाए गए आरोप को जिलाधिकारी, पश्चिम चंपारण ने अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार से समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी के अनुरोध के आलोक में अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग ने प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
छात्राओं ने लगाए थे गंभीर आरोप
ज्ञातव्य है कि जीएनएम कॉलेज बेतिया की छात्राओं द्वारा गंभीर आरोप प्रभारी प्राचार्य पर लगाये गए थे। आरोपों की जांच सिविल सर्जन के माध्यम से करायी गयी थी, जिसमें प्रथमदृष्टया आरोप सत्य पाया गया था। प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर आज जीएनएम कॉलेज के छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी, पश्चिम चंपारण से मुलाकात की गई और वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था।
जिलाधिकारी ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से बात की और कार्रवाई करने का अनुरोध किया। अपर मुख्य सचिव ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। जिलाधिकारी ने जीएनएम कॉलेज के छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बेतिया से भी बात की और छात्राओं को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा है।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि प्रभारी प्राचार्य की कार्यालय में ही शराब पीते तस्वीर सामने आयी थी। प्रिंसिपल खुद शराब का जाम बनाते हैं और कार्यालय में शराब की बोतल टेबल पर रखते हैं। पूरा मामला यही खत्म नहीं हुआ। वो छात्राओं के बीच अश्लील तरीके से मसाज भी कराते दिखे। छात्राओं ने आरोप लगाया है। प्रभारी के इन सब करतूतों की फोटो के साथ जीएनएम कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था। छात्रों ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी, आप शराबबंदी के पक्षधर हैं, फिर ऐसे प्रिंसिपल पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? छात्रों की इस शिकायत के बाद तुरंत प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।