हत्या से हड़कंप : कोचिंग पढकर वापस घर लौट रही छात्रा की गोली मार हत्या..बाइक सवार अपराधी को ढूंढ रही है पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
coaching padhkar wapas ghar aa rahi mailha students ki goli maar hatya coaching padhkar wapas ghar aa rahi mailha students ki goli maar hatya

हाजीपुर-कोचिंग के लिए निकली छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी जिसके बाद बवाल मचा है।यह वारदात वैशावी जिले के महुआ थाना क्षेत्र की है.

मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना के चकफते गांव निवासी सुनील सिंह की बेटी रिशु कुमारी कोचिंग पढने महुआ बाजार गई हुई थी.पढाई के बाद घर लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे रास्ते में रोका और फिर गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई..और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.वहीं हत्या की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है वहीं महुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है और छानबीन के बाद शीघ्र ही अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.