सीएम से जुड़ा मामला : झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज हुआ पीआइएल

Edited By:  |
Reported By:
cm se jura mamla cm se jura mamla

RANCHI : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के माइंस लीज आवंटन के साथ शेल कंपनियों उनके करीबियों के निवेश व मनरेगा मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. शिवशंकर शर्मा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ पीआइएल दर्ज किया है.

झारखंड हाईकोर्ट में आज वर्चुअल सुनवाई हुई. शेल कंपनीमामले में झारखंड हाईकोर्टमें सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजनऔर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसादकी अदालत में सुनवाई चली.हेमंतसोरेन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा पक्ष रख रहीं थी.

वरीय अधिवक्ता आर. बाछावत ने हस्तक्षेप याचिका दायर किया.हस्तक्षेप याचिका मेल से दायर की गई है. जिसमें कोलकाता की एक कंपनी का जिक्र किया गया है. इस हस्तक्षेप याचिका को कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि कॉउन्टर एफ़िडेविट किसी अन्य माध्यम से करें. सिटीजन के अधिवक्ताओं को कहा गया जितने भी मुख्यमंत्री से जुड़े कागजात हैं सभी कागजात मुख्यमंत्री के अधिवक्ता को एक कॉपी दिया जाए. उसके बाद अगली सुनवाई 30 जून को होगी.


Copy