नये साल पर CM नीतीश करेंगे लोगों से मुलाकात : बेटे निशांत के साथ जाएंगे पैतृक गांव, पूरे परिवार के साथ मां को देंगे श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Reported By:
 CM Nitish will go to Kalyan Bigha with son Nishant on New Year  CM Nitish will go to Kalyan Bigha with son Nishant on New Year

PATNA :बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि नये वर्ष के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से सीधे मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर ही लोगों से मिलेंगे। इस दौरान वे जेडीयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से सीधे मुखातिब होंगे और नये साल की शुभकामनाएं देंगे।


कल्याण बिगहा भी जाएंगे सीएम नीतीश कुमार

इसके साथ ही नीतीश कुमार सोमवार को अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाएंगे, जहां वे अपनी मां को श्रद्धांजलि देंगे। वे पटना से कल्याण बिगहा के लिए सुबह पौने 10 बजे रवाना होंगे। सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां की पुण्यतिथि है लिहाजा इस मौके पर वे अपने पैतृक गांव जाएंगे।

बेटे निशांत के साथ जाएंगे कल्याण बिगहा

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत भी रहेंगे। साथ ही पूरा परिवार भी इस मौके पर मौजूद रहेगा और श्रद्धांजलि देंगे।