'बनारस से चुनाव लड़ेंगे CM नीतीश!' : बिहार के मंत्री का बड़ा बयान, PM मोदी को घेरने की तैयारी में जुटी JDU

Edited By:  |
Reported By:
 'CM Nitish will contest elections from Banaras!'  'CM Nitish will contest elections from Banaras!'

PATNA :आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने की जेडीयू ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 24 दिसंबर को एक बड़ी रैली करने वाले हैं। बनारस के रोहनिया में होने वाली इस विशाल रैली को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने जी जान से तैयारियां शुरू कर दी है। जेडीयू के शीर्ष नेता लगातार कैंप कर रहे हैं और आसपास के इलाकों में जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है।


'बनारस से चुनाव लड़ेंगे CM नीतीश!'

वहीं, सीएम नीतीश की वाराणसी में होने वाली इस बड़ी रैली पर बिहार के मंत्री रत्नेश सदा ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री रत्नेश सदा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बनारस यात्रा पर खुशी जतायी है और कहा है कि अगर वे बनारस से चुनाव लड़ते हैं तो हम सभी के लिए खुशी की बात है। हमारी यही चाहत है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बनारस से चुनावी ताल ठोकें।


'नीतीश के काम से प्रभावित है बनारस की जनता'

इसके साथ ही नीतीश कैबिनेट में मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि वाराणसी की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से प्रभावित होकर निमंत्रित किया है। अगर वे बनारस से चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें जरूर सफलता मिलेगी। बनारस की जनता को नीतीश कुमार से ढेर सारी उम्मीदें हैं। वहां की जनता में काफी उत्साह है।

शाह पर सदा का तीखा प्रहार

वहीं, अमित शाह द्वारा बीजेपी नेताओं को दिए गये टास्क पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर ले लेकिन जेडीयू का कोई कार्यकर्ता भी टूटने वाला नहीं है बल्कि बीजेपी के लोग ही पार्टी छोड़ने वाले हैं।

वहीं, जीतन राम मांझी पर तंज कसते हुए मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि उन्हें किसने सीएम बनाया, ये सभी जानते हैं। उन्हें सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगने का कोई हक़ नहीं है।