ये क्या बोल गये मुख्यमंत्री : CM नीतीश की फिर फिसली जुबां, कहा कुछ ऐसा कि मंच पर मौजूद लोग रह गये हक्के-बक्के

Edited By:  |
Reported By:
 CM Nitish's tongue slipped again  CM Nitish's tongue slipped again

DARBHANGA : दरभंगा में 13 मई को मतदान होना है। उससे पहले सभी पार्टियां जनता को गोलबंद करने की कोशिश में जुट गयी हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में अलीनगर विधानसभा के तारडीह प्रखंड के पोखर भिंडा स्टेडियम में जनसभा करने पहुंचे, जहां भाषण के दौरान उनकी जुबां एकबार फिर फिसल गयी।

बीजेपी से संबंधों का नीतीश ने किया जिक्र

नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपने और बीजेपी के संबंध का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमलोगों का संबंध 1995 से है। हालांकि, बीच में हमसे दो बार गलती हुई लेकिन जब वो लोग गड़बड़ी किए तो हमने उनलोगों को हटा दिया। अब हमने फैसला कर लिया है कि कभी भी हम इधर-उधर नहीं जाएंगे। सब दिन हमलोग भाजपा के साथ रहेंगे।

नीतीश कुमार की फिसली जुबां

वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में क्या था? बिना नाम लिए लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनलोग ने कौन-सा काम किया। इस दौरान नीतीश कुमार की जुबां एकबार फिर फिसल गयी और उन्होंने तेजस्वी का बिना नाम लेते हुए कहा कि " हम तो दो बार उसको उपमुख्यमंत्री बना दिए। अब जब गड़बड़ किया तो हम हट गए....1944 में"। बाद में 1995 में हमलोग एक साथ हुए। ये लोग कोई काम नहीं किया।

वहीं, नीतीश कुमार ने परिवारवाद और जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि उस वक्त शाम में कोई घर से नहीं निकलता था। डर के मारे कोई घर से नहीं निकलता था। अपने हटे तो बीवी को मुख्यमंत्री बना दिया। इन्होंने 9 बेटा-बेटी पैदा किया। कितना बेटा-बेटी को बना दिया है। हमलोग परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देते। हमलोग सबको अपना परिवार मानते हैं।

दरभंगा एम्स की भी चर्चा

वहीं, दरभंगा एम्स की चर्चा करते हुए कहा कि जब बिहार में दूसरा एम्स का प्रस्ताव आया तो हमने ही दरभंगा का नाम लिया था। हमलोग चाहते थे कि दरभंगा में एम्स हो जाए। पहले DMCH में जगह तय हुआ लेकिन बाद में हमलोगों ने एक और जगह शोभन को तय किया। वहीं, उन्होंने एनडीए के मंच पर बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले नई जगह को नहीं मान रहे थे, अब सब लोग मान लिए हैं। अब सबको अच्छा लगा है। अब दरभंगा में एम्स बनने वाला है।


Copy