खुशखबरी : CM नीतीश की घोषणा-नियोजित शिक्षकों को मिलेगा तोहफा ,बस करना होगा ये काम..
PATNA:-बिहार के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों में से 28 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर राज्यकर्मी बन गए हैं और अब बाकी बचे नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा बिहार सरकार दे देगी पर उन्हें एक सामान्य परीक्षा पास करनी होगी..ये बाते खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कही है.वे गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्तिपत्र देने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे.
नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हौने स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी उस घोषणा पर लगातार काम किया जा रहा है.50 हजार से ज्यादा नौकरी दी जा चुकी है और आज एक लाख 20 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नौकरी दी जा रही है.उन्हौने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा देंगे पर उन्हें एक परीक्षा पास करनी होगी.इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि पैसा तो नियोजित शिक्षकों को हम पहले से ही दे रहे हैं..अब राज्यकर्मी का दर्जा भी देंगे.
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को मंच से ही निर्देश दिया कि दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा भी दो महीना में पूरा करवा दीजिए.इस चरण में करीब 1 लाख 20 हजार पद खाली हैं.नीतीश कुमार ने टोला सेवकों,तालिमी मरकज समेत अन्य कर्मियों के मानदेय बढ़ाने का निर्णय को दुहराते हुए कहा कि राज्य को आगे ले जाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.
वहीं मंच से बोलते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार झटपट काम करने वाली सरकार है.विज्ञापन निकलने के दो महीने के अंदर ही नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है.तेजस्वी ने उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों से सीएम नीतीश कुमार के लिए ताली बजाने को कहा .तेजस्वी ने कहा कि ऐतिहासिक गांधी मैदान की ताली की गूंज देशभर में जानी चाहिए ,क्योंकि इस बार बिहार के साथ ही देश के दूसरे राज्यों के युवाओं को शिक्षक बनने का मौका यहां मिला है.तेजस्वी ने कहा कि सरकार राज्यवासियों के विकास और नौकरी के मुद्दे पर लगातार काम कर रही है.उन्हौने कहा कि दुर्गा पूजा के समय में 1 लाख 75 हजार कर्मचारियों को प्रमोशन दिया।
विपक्षी बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि जिन लोगो ने रोजगार के नाम पर वोट दिया .उन्हे नौकरी मिली और जिन्होंने हिंदू-मुस्लिम पर वोट दिए उनके घर पर बुलडोजर चल रहा है.कुछ लोग तलवार बांट रहे हैं पर उनकी सरकार नौकरी बांट रही है.कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस कर रही है.