बारिश के बीच ही शिलान्यास : SDRF मुख्यालय में CM नीतीश ने ढाई सौ करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की शुरूआत की..
Bihta(patna)-झमाझम बारिश के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना जिला के बिहटा में एसडीआरएफ(sdrf) मुख्यालय में लगभग ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी समेत बिहार सरकार के कई अधिकारी मौजूद थे ।एसडीआरएफ मुख्यालय परिसर में बन रहे स्विमिंग पूल , अधिकारियों और जवानों के रहने के लिए आवास के साथ के साथ बैरक का भी नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया.
बताते चलें कि पहले यहां पर सिर्फ एसडीआरएफ के कर्मचारियों के रहने और सामान रखने की व्यवस्था थी, लेकिन अब से यहां जो एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी होंगे उनके रहने की व्यवस्था के साथ-साथ एक ट्रेनिंग की पूरी व्यवस्था होगी. यहीं स्विमिंग पूल में एसडीआरएफ की जवानों को ट्रेनिंग दिया जाएगा और आपदा के समय में उनसे मदद लिया जाएगा. आपदा में संघर्ष करने के लिए उन्हें यहां पूरी तरह से ट्रेंड करने का इंतजाम किया जा रहा है.
जिन योजनाओं का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है वह करीब ढाई माह के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।