'सच्चा साथी खो दिया' : सीएम नीतीश ने दिवंगत बीजेपी नेता सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, घर पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना
पटना :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिवंगत भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पहुंचे और उन्हे श्रद्धांजलि दी. उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया और हाथ जोड़कर नमन किया. नीतीश कुमार दिवंगत सुशील मोदी के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पहुंचे थे. जहां उन्होंने सुशील मोदी की पत्नी जेसिस जार्ज और परिजनों से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना दी. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा उपस्थित थे.
आपको बता दें भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का का सोमवार की रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद सीएम नीतीश ने शोक जताया था. उन्होंने कहा था कि वो अपना सच्चा दोस्त खो दिए. इसके बाद सीएम की भी तबीयत खराब हो गई थी. 14 मई को खबर आई थी कि नीतीश कुमार को फीवर हो गया था. इस वजह से उन्होंने अगले दिन के सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. इसमें पीएम मोदी के नामांकन में वाराणसी जाना भी शामिल था, लेकिन वो शामिल नहीं हो सके. वहीं, आज उन्होंने सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मुलाकात कर हाल चाल जाना.