कसा तंज : नीतीश कुमार ने पंजाब CM के बयान को खुद का नुकसान पहुंचाने वाला बताया
Delhi:-बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिहं चन्नी ने बिहारियों के प्रति बयान देकर खुद का नुकसान कर लिए हैं..दिल्ली में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार और पंजाब का संबंध काफी बढिया है.बिहार को लोग पंजाब के विकास में अहम योगदान द रहें हैं वहीं पंजाब के लोग भी बिहार में रहकर अपना जीवन यापन कर रहें हैंं.
नीतीश कुमार ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह की जन्मस्थली एवं विभिन्न गुरूद्वारों में बड़ी संख्या में पंजाब के लोग सालों भर आते रहतें हैं.बिहार में उनके लिए खाशा इंतजाम भी किया जाता है,पर पता नहीं कांग्रेस ने कैसे व्यक्ति को पंजाब का सीएम बना दिया है जिन्हें कुछ पता ही नहीं हैं.वे इस तरह का बकवास वाला बयान देकर उन्हौने खुद का बड़ा नुकशान कर लिया है.
बतातें चलें कि पंजाब में एक चुनावी सभा के दौरान पंजाब के सीएम चरण सिंह चन्नी ने बिहार यूपी वालों को लेकर बयान दिया था जिसका बाद से राजनीतिक बयानबाजी जारी है.वहीं पटना और मुजफ्फरपुर में पंजाब के सीएम के खिलाफ भावना आहत करने का मामला भी दर्ज कराया गया है.