CM नीतीश ने गंगा नदी योजना का किया उद्घाटन : आरती में हुए शामिल, स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

Edited By:  |
Reported By:
 CM nitish ne ganga nadi yojna ka kiya udghatan  CM nitish ne ganga nadi yojna ka kiya udghatan

बाढ़ : शहर से कई वर्ष पूर्व दूर गई गंगा की धारा को एक बार पुन: शहर की ओर लाने का कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में आज CM नीतीश ने बख्तियारपुर में गंगा नदी योजना का उद्घाटन किया है। बख्तियारपुर की गंगा घाट की इस विशेष योजना के शुरू होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

CM नीतीश कुमार ने इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत घोसवरी से रानीसराय जहाज घाट तक सवा पांच किलोमीटर में गंगा में जमे गाद को हटाया जाएगा। साथ ही बताया कि रामनगर गांव के समीप करीब 50 मीटर तक गंगा में जमे गाद को भी हटाया जाएगा, ताकि निर्बाध रूप से गंगा के जल का धारा प्रवाहित होता रहे। 24 करोड़ की लागत से संवेदक के माध्यम से यह कार्य कराया जा रहा है। नदी की चौड़ाई 25 मीटर एवं गहराई करीब सात मीटर तक गाद हटाया जाएगा। अभी तक 16 सौ मीटर में कार्य किया जा चुका है।

वहीँ इस मौके पर CM नीतीश ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। साथ ही गंगा आरती में भी शामिल हुए। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।


Copy