सीएम नीतीश ने दरभंगा को दी 136 करोड़ की सौगात : कहा-सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक
दरभंगा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समृद्धि यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 13,682.56 लाख रुपये की लागत से 50 योजनाओं की आधारशिला रखी तथा 40 योजनाओं का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल पर विभिन्न विभागों से जुड़े विकास कार्यों के मॉडल स्टॉलों का निरीक्षण किया और जनसभा को संबोधित किया.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिला एवं प्रखंड स्तर के अस्पतालों को विशेष चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही राज्य में प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों को प्रोत्साहन दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाई जाएगी,ताकि सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ हो सकें. इसके अलावा शहरों के विकास के लिए आधारभूत संरचना को मजबूत करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.





