'शेर के डर से इकट्ठा हुए थे सारे सियार' : राहुल गांधी-लालू प्रसाद की मुलाकात पर नीतीश के मंत्री का तीखा तंज, कहा : 'बिहार में परजीवी है कांग्रेस'


DARBHANGA :दरभंगा में रविवार को क्षत्रियों द्वारा महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू, सांसद वीणा देवी, जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह, साहेबगंज के विधायक राजू सिंह सहित कई वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया।
मंत्री नीरज कुमार बबलू का तंज
इस अवसर पर अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। वहीं, बिहार सरकार के PHED मंत्री नीरज कुमार बबलू ने महाराणा प्रताप स्मृति समारोह के अवसर पर कहा कि महाराणा प्रताप हमारे देश के शिरोमणि थे, वीर योद्धा थे। हम तो ये मानते हैं कि यदि महाराणा जैसे शूरवीर इस देश में नहीं होते तो इस देश का नाम हिन्दुस्तान नहीं, मुगलिस्तान होता।
वहीं, बिहार में लालू यादव के घर राहुल गांधी की मुलाकात के सवाल पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार में कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला हैं। कांग्रेस बिहार में परजीवी है। अपना कोई जनाधार नहीं है। आरजेडी पर लटक कर अपना जगह बनाने में लगा हुआ है।
'शेर के डर से इकट्ठा हुए थे सारे सियार'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया हैं कि हम गठबंधन में नहीं रहना चाहते हैं। पहले से लोग कह रहे हैं कि गठबंधन में टूट हो गया हैं। सिर्फ लोकसभा के लिए गठबंधन था। विधानसभा में सब अपनी-अपनी जगह देख रहे हैं। यह गठबंधन बना था नरेन्द्र मोदी जैसे शेर के डर से। शेर के डर से सारे सियार इकट्ठा हुए थे। शेर फिर वापस आ गया है। सारे सियार अपने बिल में चले गए हैं।