CM नीतीश ने गोपालगंज को दी बड़ी सौगात : रोजाना एक लाख लीटर क्षमता के दुग्ध उत्पादन संयंत्र का किया शिलान्यास

Edited By:  |
CM Nitish laid the foundation stone of a milk production plant with a capacity of one lakh liters per day CM Nitish laid the foundation stone of a milk production plant with a capacity of one lakh liters per day

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड के बैरिया ग्राम में एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध उत्पादन संयंत्र का भूमि पूजन एवं शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साइट प्लान के माध्यम से अधिकारियों ने बैरिया में स्थापित होने वाले दुग्ध उत्पाद संयंत्र से आसपास के इलाके के पशुपालकों को होने वाले लाभ एवं लोगों को मिलने वाले रोजगार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

शिलान्यास के पश्चात मुख्यमंत्री ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कॉम्फेड, जीविका, शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग सशक्तीकरण छात्र योजना के तहत बैट्री चालित ट्राई साइकिल की चाभी लाभुकों को प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज यहां दुग्ध उत्पाद संयंत्र का शिलान्यास किया गया है, इसका काम निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं। इसका काम पूरा हो जाने से आसपास के इलाके के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल और हरियाली के बीच ही जीवन सुरक्षित है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत कराई। पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है।

ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय-2 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 7,000 नई दुग्ध समितियों के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके अन्तर्गत गोपालगंज जिले में भी बड़ी संख्या में दुग्ध समितियों का गठन किया जाना है। नई गठित समितियों से प्राप्त होने वाले दुध की स्थानीय स्तर पर प्रोसेसिंग से लोग दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए यहां 1 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध उत्पादन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है, जिसकी कुल परियोजना राशि 53.64 करोड़ रुपये है। इस दुग्ध उत्पादन संयंत्र का कुल क्षेत्रफल 10.81 एकड़ है, जिसके 7197 वर्ग मीटर में विधायन संयंत्र, प्रशासनिक भवन, सर्विस ब्लॉक, पीटीपी भंडार इत्यादि का निर्माण किया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा लोगों को दुधारू पशुओं की खरीद पर भी अनुदान दिया जा रहा है। गोपालगंज जिला में स्थापित हो रहे इस दुग्ध उत्पादन संयंत्र से न केवल गोपालगंज जिला के किसान लाभांवित होंगे बल्कि इससे सीवान एवं पश्चिमी चंपारण जिले के करीब 50 हजार किसानों को भी लाभ मिलेगा।

पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने पुष्प गुच्छ, जबकि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ. एन. विजयालक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री सह गोपालगंज जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, विधायक कुसुम देवी, विधान पार्षद बीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक मंजित सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ. एन. विजयालक्ष्मी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, आयुक्त सारण प्रमंडल गोपाल मीणा, बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध निदेशक राज कुमार, निदेशक मत्स्य पालन अभिषेक रंजन, जिलाधिकारी गोपालगंज प्रशांत कुमार सीएच, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

(नीलकमल की रिपोर्ट)