प्रगति यात्रा के तहत CM नीतीश कुमार कल आएंगे गया : 1437 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Edited By:  |
Reported By:
 CM Nitish Kumar will come tomorrow under Pragati Yatra.  CM Nitish Kumar will come tomorrow under Pragati Yatra.

GAYA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत कल गया पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्न जगहों पर 1437 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है.

मिल रही जानकारी के अनुसार सबसे पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा जिले के इमामगंज प्रखंड पहुंचेंगे, जहां इमामगंज के लावाबार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, यहां वे लावाबार डैम का अवलोकन करेंगे. साथ ही कई योजनाओं की सौगात देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बोधगया पहुंचेंगे, जहां वे बोधगया के बतसपुर गांव में बनाये गए डैम का अवलोकन करेंगे. साथ ही यहां गोवर्धन योजना, खेल परिसर सहित अन्य कई योजनाओं की समीक्षा करेंगे एवं यहां किए गए विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री गया शहर के डाक बंगला रोड स्थित मॉडल अस्पताल प्रभावती पहुंचेंगे, जहां इसके नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर व्यापक तैयारी की गई है. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम एवं एसएसपी द्वारा तैयारी का व्यापक जायजा लिया जा रहा है. इस संबंध में गया के डीएम डॉ. त्याग राजन एससम ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत गया पहुंच रहे हैं, जहां वे 1437 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गया के मॉडल अस्पताल प्रभावती पर कुल 48 करोड़ की राशि खर्च की गई है, जिसमें 29 करोड़ की राशि से भवन का निर्माण कराया गया है, जहां अत्याधुनिक तरीके से मरीजों का इलाज किया जाएगा. यहां अत्याधुनिक पैथोलैब, आईसीयू एवं कई वार्ड बनाए गए हैं. साथ ही चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं.