दिल्ली से पटना पहुंचे CM नीतीश कुमार : बोधगया के लिए हुए रवाना, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से करेंगे मुलाकात

Edited By:  |
Reported By:
CM Nitish Kumar reached Patna from Delhi CM Nitish Kumar reached Patna from Delhi

PATNA :बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होने के 2 दिन बाद पटना पहुंच गये हैं। दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे नीतीश कुमार बोधगया के लिए रवाना हो गये हैं।


दिल्ली से पटना पहुंचे CM नीतीश

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट से बोधगया के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए हैं। वे बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करेंगे। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। वह बोधगया में हैं, जहां उन्होंने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संघ फोरम (आईएसएफ) 2023 का उद्घाटन किया है।


तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से करेंगे मुलाकात

भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया स्थित सांस्कृतिक केंद्र इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में "परंपराओं को जोड़ना, आधुनिकता को अपनाना- आज की दुनिया में बुद्ध की शिक्षा पर एक संवाद" विषय पर बोधवार से शुरू इस तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय संघ फोरम 2023 का उद्घाटन करते हुए दलाई लामा ने कहा था कि हर किसी में करुणा पैदा होनी चाहिए। चाहे वह पाली या संस्कृत परंपराओं में बौद्ध धर्म का पालन करते हो।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया जाकर दलाई लामा से मिलेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन मुस्तैद है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।