CM नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर : राजगीर में इंडोर स्टेडियम और बास्केटबॉल कोर्ट का किया उद्घाटन

Edited By:  |
cm nitish kumar pahunche rajgeer cm nitish kumar pahunche rajgeer

नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को राजगीर पहुंचे. राजगीर में उन्होंने इंडोर स्टेडियम और बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया. पहली बार बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है. इस अवसर पर बिहार सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित रहे.

उद्घाटन समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता,वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमारतथा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मंच पर मौजूद रहे. समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण और गौरवपूर्ण था,जहां खेल और युवाओं के भविष्य को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता झलकती दिखाई दी.

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इस मौके पर बताया कि बिहार के इतिहास में पहली बार "खेलो इंडिया यूथ गेम्स" का आयोजन होने जा रहा है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद करेगा, बल्कि खेल संस्कृति को भी प्रोत्साहित करेगा.

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि नालंदा और खासकर राजगीर के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि इस ऐतिहासिक शहर में इतनी उत्कृष्ट खेल संरचना तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि यह मंच खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं. भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का बिहार में आयोजन करना राज्य की प्रतिभा पर विश्वास का प्रतीक है.

यह आयोजन न केवल खेलों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन, रोजगार और बुनियादी ढांचे को भी मजबूती प्रदान करेगा. राजगीर अब एक नए खेल हब के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है, जिससे राज्य के युवाओं को प्रेरणा और अवसर दोनों मिलेंगे.