CM की योजना बनी मवेशियों का निवाला : बाढ़ अनुमंडल अस्पताल से हरियाली गायब, चढ़े लापरवाही के भेंट

Edited By:  |
Reported By:
CM nitish ki yojna bani maweshiyon ka niwala CM nitish ki yojna bani maweshiyon ka niwala

बाढ़ : बिहार के CM नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल में ही दम तोड़ रही है। वन विभाग के द्वारा लगातार 2 बार अनुमंडल अस्पताल परिसर में दर्जनों पौधरोपण कर हरियाली अभियान की शुरुआत की गई थी लेकिन सब धरी की धरी रह गई। सभी पौधे देखरेख के अभाव में परिसर में छुट्टा घूम रहे मवेशियों का निवाला बन गये।

पटना के गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट ! : पुलिस ने की रेड तो मची खलबली, 4 महिला समेत 7 अरेस्ट https://klnk.in/ebfbb2

मामला बाढ़ अनुमंडल अस्पताल का है जहां तामझाम के साथ शुरू की गई हरियाली योजना ने दम तोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ पौधरोपण एवं अन्य योजनाएं परिसर से गायब हो चुकी हैं। दरअसल देखरेख के अभाव में कई पेड़ देखरेख के अभाव में परिसर में छुट्टा घूम रहे मवेशियों का निवाला बन गये। लगातार दो बार अनुमंडल अस्पताल परिसर में दर्जनों पौधरोपण कर हरियाली अभियान की शुरुआत की थी लेकिन सब बेकार।

अस्पताल परिसर में इस योजना के तहत फूल एवं अन्य पौधे लगाकर परिसर को हरा-भरा करने का प्लान बनाया गया था लेकिन वक्त की करवट के साथ दावे मिट्टी पलीत हो गए। बहरहाल बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में हरियाली योजना मटियामेट हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर सुस्त नजर आने लगी है।