CM नीतीश के विकास का महिला मॉडल : आधी आबादी को सबल और सशक्त बना रही कई योजनाए

Edited By:  |
Reported By:
cm nitish ke vikas ka mahila model cm nitish ke vikas ka mahila model

पटना : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हर ओर महिलाओं की उपलब्धियों की चर्चा हो रही है और उन्हें विशेष सम्मान भी दिया जा रहा है,,,,,लेकिन ये तस्वीर जो हम आपको दिखा रहे है ये बिहार विधानसभा परिसर की है जहाँ महिला विधायक अपने हक़ को लेकर आवाज़ उठा रही है और इसमें खास बात ये है की इन महिलाओं का हौसला इसलिए भी बढ़ा है कि नितीश सरकार ने ही महिलाओं को पंचायतीराज व्यवस्था में आरक्षण दिया जिससे इनका मनोबल बढ़ा है और आज ये अपनी मांगों को मज़बूती से उठा रही है,,,,,,

बिहार में महिलों को आगे बढ़ने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अहम् भूमिका निभाई है,,,और शायद यही वजह है की नितीश के महिला मॉडल की बिहार में ही नहीं देश भर में चर्चा हो रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार बनने के बाद महिलों के उत्थान के लिए कई सारे काम किये जिनमे साईकिल योजना पोषक योजना और जीविका योजना प्रमुख है। और इन योजनाओं के लाभ बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर अपने सम्बोधन कहते भी है। वही इससे लाभान्वित महिलाये भी सीएम का आभार व्यक्त करती है.

जब साईकिल चलाते हुए बच्चियां एक समान पोशाक में स्कूल जाती है तो ऐसा लगता है जैसे पुरातन सोच पर सरकार ने करारा प्रहार किया है और बेटियों को अपने सपनो की उड़ान भरने के लिए पंख दे दिए ,,,,पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देकर और सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को सबल बनाने की सीएम नीतीश की कोशिश का असर भी साफ़ तौर पर दिखता है,,,,पंचायत प्रतिनिधि भी इसको लेकर अपनी ख़ुशी का इज़हार करते है,,,,,हाल ही में बिहार पुलिस को मिले 595 दरोगा बिहार के बेटियों के सशक्तिकरण की परिभाषा बयां करती है।

बिहार में महिलाओं के विकास मॉडल की देश भर में तारीफ हो रही है और मौजूदा सरकार इनके विकास को लेकर लगातार योजनाए भी ला रही है जिससे की महिलाये पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलकर नहीं बल्कि एक कदम आगे चले।

अमित सिंह की रिपोर्ट


Copy